Q. निम्नलिखित में से कौन पंजाब का ब्रिगेडियर-जनरल था जिसने जलियांवाला बाग में निहत्थे भारतीय नागरिकों पर ब्रिटिश भारतीय सेना के सैनिकों को गोली चलाने का आदेश दिया था? Answer:
रेजिनाल्ड डायर
Notes: रेजिनाल्ड एडवर्ड हैरी डायर, जिसे अमृतसर का कसाई भी कहा जाता है, पंजाब का ब्रिगेडियर-जनरल था। उसने 13 अप्रैल 1919 को जलियांवाला बाग में निहत्थे भारतीय नागरिकों पर ब्रिटिश भारतीय सेना के सैनिकों को गोली चलाने का आदेश दिया था। उस समय पंजाब का लेफ्टिनेंट-गवर्नर सर माइकल ओ'ड्वायर था, जिसे पंजाब का आयरन मैन भी कहा जाता है।