2002 में 86वां संशोधन
2002 के 86वें संशोधन ने भारतीय संविधान में अनुच्छेद 21A जोड़ा, जिससे शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकार बन गया। अनुच्छेद 21A के अनुसार राज्य छह से चौदह वर्ष की आयु के सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करेगा। 86वां संशोधन अधिनियम 'मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम' के रूप में भी जाना जाता है।
This Question is Also Available in:
English