Q. निम्नलिखित में से किस शासक ने टोपरा और मेरठ से दो स्तंभ शिलालेखों को दिल्ली स्थानांतरित किया? Answer:
फिरोज शाह तुगलक
Notes: अशोक के स्तंभ शिलालेख 7 विभिन्न स्थानों पर पाए गए हैं। टोपरा और मेरठ से दो स्तंभ शिलालेखों को तुगलक वंश के फिरोज शाह तुगलक ने दिल्ली स्थानांतरित किया।