Q. निम्नलिखित में से किस वाकाटक शासक ने अग्निष्टोम, आप्तोर्याम, उक्थ्य, शोडशीन, अतिरात्र, वाजपेय, बृहस्पतिसव, सद्यस्क्र और चार अश्वमेध सहित सभी सात यज्ञ किए थे? Answer:
प्रवरसेन-I
Notes: वाकाटक शासक प्रवरसेन-I के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अग्निष्टोम, आप्तोर्याम, उक्थ्य, शोडशीन, अतिरात्र, वाजपेय, बृहस्पतिसव, सद्यस्क्र और चार अश्वमेध सहित सभी सात यज्ञ किए थे।