Q. निम्नलिखित में से किस राजा को मुहम्मद गौरी ने चंदावर के युद्ध में हराया था? Answer:
जयचंद
Notes: चंदावर का युद्ध 1193 या 1194 में गहड़वाल वंश के कन्नौज के शासक जयचंद और मुहम्मद गौरी के बीच हुआ था। इस युद्ध में जयचंद पराजित हुआ, जिससे मुहम्मद गौरी को उत्तर भारत के बड़े हिस्से पर नियंत्रण मिल गया।