Q. निम्नलिखित में से किस राज्य में लेटराइट मिट्टी पाई जाती है? Answer:
महाराष्ट्र
Notes: भारत में लेटराइट मिट्टी ओडिशा के पूर्वी घाट, पश्चिमी घाट के दक्षिणी भाग, मालाबार तटीय मैदान, महाराष्ट्र के रत्नागिरी और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में पाई जाती है। यह एल्युमिनियम और लोहे से समृद्ध होती है और इसमें मौजूद लौह ऑक्साइड के कारण लाल दिखाई देती है।