Q. निम्नलिखित में से किस मुग़ल सम्राट ने अंग्रेजों को बंगाल, हैदराबाद और गुजरात में कर-मुक्त व्यापार की अनुमति दी थी? Answer:
फर्रुख़सियर
Notes: मुग़ल सम्राट फर्रुख़सियर (1713-1719) ने 1717 में एक फरमान जारी कर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी को बंगाल, हैदराबाद और गुजरात में कर-मुक्त व्यापार की अनुमति दी थी। उनका शासन सैयद बंधुओं के प्रभाव में था, जिससे आंतरिक संघर्ष बढ़ा और केंद्रीय सत्ता कमजोर हुई, जिससे यूरोपीय उपनिवेशवाद को बढ़ावा मिला।