Q. निम्नलिखित में से किस भारतीय नौसैनिक जहाज का ध्येय वाक्य 'जयेम सं युधि स्पर्धः' है? Answer:
आईएनएस विक्रांत
Notes:
आईएनएस विक्रांत (आईएसी-1) भारत में निर्मित पहला विमानवाहक पोत है और कोचीन शिपयार्ड (सीएसएल) द्वारा कोच्चि, केरल में भारतीय नौसेना के लिए निर्मित पहला विक्रांत-श्रेणी का विमानवाहक पोत है। जहाज का ध्येय वाक्य 'जयेम सं युधि स्पर्धः' है, जो ऋग्वेद से लिया गया है और इसका अर्थ है "मैं उन लोगों को पराजित करता हूं जो मेरे विरुद्ध युद्ध करते हैं"।