Q. निम्नलिखित में से किस बौद्ध संगीति में बौद्ध धर्म का विभाजन स्थविरवाद और द्वितीय महासांघिकों में हुआ था? Answer:
द्वितीय बौद्ध संगीति
Notes: द्वितीय बौद्ध संगीति वैशाली में आयोजित की गई थी जो अब बिहार राज्य में है। यह राजा कालाशोक के संरक्षण में हुई और सबकामी ने इसकी अध्यक्षता की थी। इसी संगीति में बौद्ध धर्म का विभाजन स्थविरवाद और द्वितीय महासांघिकों में हुआ था।