Q. निम्नलिखित में से किस पौधे की खेती और रोपण को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत भारत में प्रतिबंधित किया गया है? Answer:
लेडीज़ स्लिपर ऑर्किड्स (Paphiopedilum spp.)
Notes: लेडीज़ स्लिपर ऑर्किड्स वर्तमान में हिमालय में अत्यंत दुर्लभ हैं, जबकि पहले यह प्रचुर मात्रा में पाए जाते थे। भारत में इनके रोपण और खेती को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किया गया है। इस अधिनियम की अनुसूची VI में उन पौधों की सूची है, जिनके रोपण और खेती पर रोक है। इनमें कुछ प्रमुख पौधे हैं