Q. निम्नलिखित में से किस पठार को 'फ्लड बेसाल्ट पठार' कहा जाता है? Answer:
कोलंबिया-स्नेक पठार
Notes: अमेरिका के वाशिंगटन, ओरेगन और इडाहो में स्थित कोलंबिया-स्नेक पठार ज्वालामुखी विस्फोटों से बना है, जिससे बेसाल्ट लावा की परत बन गई। इसी कारण इसे 'फ्लड बेसाल्ट पठार' कहा जाता है।