Q. निम्नलिखित में से किस घटना के बाद कैबिनेट मिशन योजना को निष्प्रभावी माना गया? Answer:
एटली की घोषणा
Notes: क्लेमेंट एटली की घोषणा के बाद कैबिनेट मिशन योजना को निष्प्रभावी माना गया। एटली 1945 से 1951 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे। 20 फरवरी 1947 को उन्होंने घोषणा की कि ब्रिटेन जून 1948 से पहले भारत छोड़ देगा।