Q. निम्नलिखित में से किस गवर्नर-जनरल ने हिंदू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम लागू किया था? Answer:
लॉर्ड डलहौजी
Notes: लॉर्ड डलहौजी ने महिलाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण से जुड़े कई सुधार किए। ड्रिंकवॉटर बेथ्यून की मदद से उन्होंने बेथ्यून महिला विद्यालय की स्थापना की। बाद में 1856 में उन्होंने हिंदू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पेश किया, जिसे लॉर्ड कैनिंग ने मंजूरी दी। इस अधिनियम के तहत विधवाओं को पुनर्विवाह की अनुमति मिली।