Q. निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में नामदाफा फ्लाइंग स्क्विरल पाई जाती है? Answer:
अरुणाचल प्रदेश
Notes: नामदाफा फ्लाइंग स्क्विरल अरुणाचल प्रदेश के नामदाफा राष्ट्रीय उद्यान या वन्यजीव अभयारण्य में पाई जाती है। इसका वैज्ञानिक नाम "बिस्वमोयोप्टेरस बिस्वासी" है। इसे ज्यादातर भोजन के लिए शिकार किया जाता है।