Q. निम्नलिखित में से किस उपपरमाण्विक कण की खोज गोल्डस्टीन ने कैथोड किरण प्रयोग के आधार पर की थी? Answer:
प्रोटॉन
Notes: परमाणु की विद्युत तटस्थता के आधार पर गोल्डस्टीन ने इसमें धनात्मक आवेशित कणों की उपस्थिति का अनुमान लगाया था। उन्होंने छिद्रयुक्त कैथोड का उपयोग करके किए गए कैथोड किरण प्रयोग के आधार पर प्रोटॉन की खोज की।