Q. निम्नलिखित में से किस अवधि के दौरान 'डायमंड रिंग' घटना देखी जाती है? Answer:
केवल पूर्णता क्षेत्र के बाहरी किनारों पर
Notes: 'डायमंड रिंग' प्रभाव पूर्ण सूर्य ग्रहण के आरंभ और अंत में होता है। जब सूर्य की अंतिम किरणें चंद्रमा की घाटियों से होकर गुजरती हैं और सूर्य की मंद आभा दिखाई देने लगती है, तो यह एक चमकते हीरे वाली अंगूठी जैसा प्रतीत होता है।