86वां संशोधन अधिनियम
सरदार स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों के आधार पर 1976 में 42वें संविधान संशोधन के जरिए संविधान के भाग-4 में अनुच्छेद 51-ए के तहत 10 मौलिक कर्तव्य जोड़े गए। बाद में 2002 में 86वें संविधान संशोधन अधिनियम के जरिए 11वां मौलिक कर्तव्य जोड़ा गया। इसके अनुसार, माता-पिता या अभिभावक को 6 से 14 वर्ष की आयु के अपने बच्चे या संरक्षित बालक की शिक्षा के लिए अवसर प्रदान करने होंगे।
This Question is Also Available in:
English