1927 मद्रास अधिवेशन
1927 में हुए मद्रास अधिवेशन की अध्यक्षता एम.ए. अंसारी ने की थी। इस अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने चीन, ईरान, फारस और मेसोपोटामिया में भारतीय सैनिकों के उपयोग के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया। इसी अधिवेशन में साइमन कमीशन के बहिष्कार का प्रस्ताव भी पारित हुआ और पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव अपनाया गया।
This Question is Also Available in:
English