Q. निम्नलिखित में से किसे "हजार दिनारी" कहा जाता है? Answer:
मलिक काफूर
Notes: अलाउद्दीन के सेनापति नुसरत खान या स्वयं अलाउद्दीन ने मलिक काफूर को खरीदने के लिए 1000 दिनार दिए थे। यह एक तथ्य भी हो सकता है और रूपक भी, लेकिन "हजार दिनारी" शब्द मलिक काफूर के लिए प्रयोग किया जाता है।