Q. निम्नलिखित में से किसे आधुनिक भारतीय डाक सेवा का संस्थापक माना जाता है? Answer:
लॉर्ड डलहौजी
Notes: लॉर्ड डलहौजी को आधुनिक भारतीय डाक सेवा का संस्थापक माना जाता है। उन्होंने 1854 में इसे स्थापित किया और एक समान डाक दरें लागू कीं। भारत में डाकघर की शुरुआत 1837 के अधिनियम के तहत लॉर्ड बेंटिंक ने की थी।