Q. निम्नलिखित में से किसमें मेसॉन पाए जाते हैं? Answer:
कॉस्मिक किरणें
Notes: नाभिक के बाहर मेसॉन प्रकृति में केवल क्वार्क से बने कणों के बीच अत्यधिक ऊर्जा वाली टक्करों के अल्पकालिक उत्पाद के रूप में दिखाई देते हैं। ये आमतौर पर कॉस्मिक किरणों जैसे उच्च-ऊर्जा प्रोटॉन और न्यूट्रॉन तथा साधारण पदार्थ में पाए जाते हैं।