Q. निम्नलिखित में से किसने USA में थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना की? Answer:
मैडम ब्लावट्स्की और ऑल्कॉट
Notes: रूसी महिला मैडम एच. पी. ब्लावट्स्की और अमेरिकी कर्नल एच. एस. ऑल्कॉट ने 1875 में न्यूयॉर्क में थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना की। उन्होंने हिंदू धर्म की प्राचीन परंपराओं के पुनरुद्धार और सशक्तिकरण का समर्थन किया।