Q. निम्नलिखित में से किसने 1885 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता की थी? Answer:
डब्ल्यू सी बनर्जी
Notes: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला अधिवेशन 28-31 दिसंबर 1885 को बंबई के गोकुलदास तेजपाल संस्कृत कॉलेज में हुआ था, जिसमें 72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। इसके अध्यक्ष वूमेश चंद्र बनर्जी थे।