Q. निम्नलिखित में से किसने 1858 की रानी की घोषणा को "हमारे अधिकारों और स्वतंत्रताओं का मैग्ना कार्टा" कहा था? Answer:
S.N. बनर्जी
Notes: मॉडरेट्स हमेशा भारतीय लोगों को दिए गए ब्रिटिश सरकार के वादों पर निर्भर रहते थे। सुरेंद्रनाथ बनर्जी (मॉडरेट) ने 1858 की रानी की घोषणा को "हमारे अधिकारों और स्वतंत्रताओं का मैग्ना कार्टा" कहा था।