Q. निम्नलिखित में से किसने मैडलिन स्लेड को "मीरा बेन" नाम दिया? Answer:
महात्मा गांधी
Notes: मीरा बेन का जन्म इंग्लैंड में मैडलिन स्लेड के रूप में हुआ था। महात्मा गांधी, जिनकी वह शिष्या और सहयोगी थीं, ने उन्हें मीरा बेन नाम दिया। उन्हें 1982 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।