Q. निम्नलिखित में से किसने भारतीय दरोगा के नेतृत्व में सर्किल या थाना प्रणाली स्थापित की? Answer:
कॉर्नवालिस
Notes: भारतीय दरोगा के नेतृत्व में सर्किल या थाना प्रणाली लॉर्ड कॉर्नवालिस ने स्थापित की। बाद में, जिले में पुलिस संगठन का प्रमुख बनाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक का पद सृजित किया गया।