Q. निम्नलिखित में से किसने थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना की थी? Answer:
दोनों ने
Notes: साल 1875 में मैडम ब्लावात्स्की और कर्नल एम. एस. ओल्कॉट ने संयुक्त राज्य अमेरिका में थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना की। साल 1882 में इसका मुख्यालय मद्रास (अब चेन्नई) के पास अडयार में स्थापित किया गया।