Q. निम्नलिखित में से किसने क्रिप्स मिशन को "डूबते बैंक पर जारी किया गया बाद की तारीख का चेक" कहा था? Answer:
महात्मा गांधी
Notes: क्रिप्स प्रस्ताव में पूर्ण स्वतंत्रता देने का कोई संकेत नहीं था, केवल डोमिनियन का दर्जा देने का आश्वासन था। इसी कारण महात्मा गांधी ने क्रिप्स मिशन को "डूबते बैंक पर जारी किया गया बाद की तारीख का चेक" कहा।