Q. निम्नलिखित में से किसने आर्य समाज की स्थापना की? Answer:
दयानंद सरस्वती
Notes: साल 1875 में दयानंद सरस्वती (मूलशंकर) ने बॉम्बे में आर्य समाज की स्थापना की। बाद में इसका मुख्यालय लाहौर में स्थापित हुआ। हिंदू धर्म की रक्षा के लिए आर्य समाज ने शुद्धि आंदोलन शुरू किया।