Q. निम्नलिखित नदियों—गोदावरी, महानदी, नर्मदा और ताप्ती को उनकी लंबाई के घटते क्रम में सही क्रम में व्यवस्थित करें। Answer:
गोदावरी—नर्मदा—महानदी—ताप्ती
Notes: इन नदियों की लंबाई के घटते क्रम में सही क्रम गोदावरी (1465 किमी), नर्मदा (1312 किमी), महानदी (858 किमी) और ताप्ती (724 किमी) है।