Q. निनो दा कुन्हा (पुर्तगाली गवर्नर) ने अपनी राजधानी कोचीन से गोवा कब स्थानांतरित की? Answer:
1530 ई.
Notes: पुर्तगाली गवर्नर निनो दा कुन्हा (1529-38) ने 1530 ई. में अपनी राजधानी कोचीन से गोवा स्थानांतरित की और सेंट थॉम (मद्रास) व हुगली (बंगाल) में फैक्ट्रियां स्थापित कीं। 1534 ई. में उसने गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह से दीव और बस्सईन पर कब्जा कर लिया।