Q. नरेन्द्र मंडल या चेंबर ऑफ प्रिंसेस का उद्घाटन 1921 में किसके द्वारा किया गया था? Answer:
ड्यूक ऑफ कनॉट
Notes: 8 फरवरी 1921 को शाही घोषणा के तहत चेंबर ऑफ प्रिंसेस की स्थापना हुई। रेड फोर्ट के दीवान-ए-आम में महामहिम किंग एम्परर की ओर से ड्यूक ऑफ कनॉट ने इसका उद्घाटन किया।