Q. नदी का वह भाग जो मुख्य धारा से अलग होकर बहता है और नीचे जाकर फिर से मुख्य धारा में मिल जाता है, उसे क्या कहते हैं? Answer:
एनाब्रांच
Notes: एनाब्रांच नदी का वह भाग होता है जो मुख्य जलधारा से अलग होकर बहता है और आगे जाकर फिर से उसमें मिल जाता है। ऑस्ट्रेलिया में इस शब्द का हाइड्रोलॉजिकल संदर्भ में अक्सर उपयोग किया जाता है।