Q. दिल्ली सल्तनत के किस सुल्तान के शासनकाल में सोने के सिक्के या दीनार प्रचलित हुए? Answer:
अलाउद्दीन खिलजी
Notes: दिल्ली सल्तनत के दौरान सिक्का प्रणाली विकसित हुई थी। अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में दक्षिण भारत विजय के बाद सोने के सिक्के या दीनार प्रचलित हुए। तांबे के सिक्के कम संख्या में थे और उन पर तिथि नहीं होती थी।