Q. दिल्ली के किस सुल्तान ने अमीर अल-मुमिनीन की उपाधि धारण की थी? Answer:
इल्तुतमिश
Notes: 1229 में बगदाद के खलीफा ने इल्तुतमिश को भारत के मुस्लिम सुल्तान के रूप में मान्यता दी। इसके बाद उन्होंने अमीर अल-मुमिनीन या विश्वासियों के नेता की उपाधि धारण की और अपने सिक्कों पर खलीफा का नाम अंकित कराया।