Q. दिल्ली की जामा मस्जिद किस सदी में बनाई गई थी? Answer:
17वीं
Notes: मुगल सम्राट शाहजहाँ ने 1644 से 1656 के बीच जामा मस्जिद बनवाई थी। इसे 5000 से अधिक श्रमिकों ने बनाया था। शाहजहाँ ने आगरा में ताजमहल और नई दिल्ली में लाल किला भी बनवाया था, जो जामा मस्जिद के सामने स्थित है।