Q. दलदली क्षेत्रों में उगने वाले पौधों को सामान्यतः _____ कहा जाता है? Answer:
हेलोफाइट्स
Notes: हेलोफाइट वे पौधे होते हैं जो दलदली या झील किनारे के पर्यावरण में पाए जाते हैं। इनमें जीवित रहने वाला भाग मिट्टी या कीचड़ में जल स्तर के नीचे रहता है, जबकि हवाई तने पानी से ऊपर निकलकर हवा ग्रहण करते हैं।