Q. थिओडोर श्वान का नाम निम्नलिखित में से किस खोज से जुड़ा है? Answer:
उपरोक्त सभी
Notes: श्वान ने एंजाइम पेप्सिन की खोज की और तंत्रिकाओं में ग्लियल कोशिकाओं की पहचान की, जिन्हें अब श्वान कोशिकाएँ कहा जाता है। उन्होंने अल्कोहल किण्वन में सूक्ष्मजीवों की भूमिका भी स्पष्ट की।