Q. तिब्बती पठार समुद्र तल से औसतन कितनी ऊंचाई पर स्थित है? Answer:
4 किमी
Notes: तिब्बती पठार दक्षिण-पश्चिमी चीन में समुद्र तल से औसतन 4000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और इसे "दुनिया की छत" कहा जाता है। इसका क्षेत्रफल 25 लाख वर्ग किलोमीटर से अधिक है। चिंगहाई-तिब्बती पठार दुनिया का सबसे ऊंचा और विशालतम पठार है।