Q. 'तारीख-ए-फिरोजशाही' निम्नलिखित में से किसने लिखी थी? Answer:
बरनी
Notes: 'तारीख-ए-फिरोजशाही' बरनी द्वारा लिखित एक ऐतिहासिक ग्रंथ है जो बलबन से फिरोज शाह तुगलक के छठे शासन वर्ष तक के दिल्ली सल्तनत के इतिहास का वर्णन करता है। बरनी मुहम्मद बिन तुगलक और फिरोज शाह तुगलक का समकालीन था।