भारत की तनुश्री पांडे ने चीन के जिंगशान में वर्ल्ड सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। उन्होंने अंडर-21 महिला सिंगल्स फाइनल में चीनी ताइपे की चियांग मिन यू से 3-4 के स्कोर से करीबी मुकाबला हारा। सेमीफाइनल में तनुश्री ने अपनी जापानी प्रतिद्वंद्वी को 4-3 से हराया। उन्होंने क्वार्टरफाइनल में भी चीनी खिलाड़ी को 4-3 के समान स्कोर से पराजित किया।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ