1616 ईस्वी में डेनिश ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना हुई थी। उन्होंने तमिलनाडु के त्रंकेबार में 1620 और बंगाल के सेरामपुर में 1676 में अपनी बस्तियाँ बसाईं। हालांकि वे भारत में अपनी स्थिति मजबूत नहीं कर सके और अंततः 19वीं शताब्दी की शुरुआत में अपनी सभी बस्तियाँ ब्रिटिशों को बेचकर अपने देश लौट गए।
This Question is Also Available in:
English