Q. डूरंड रेखा किन दो देशों के बीच की सीमा रेखा है? Answer:
पाकिस्तान और अफगानिस्तान
Notes: डूरंड रेखा पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच की सीमा रेखा है। इसकी लंबाई 2640 किमी है। 1893 में ब्रिटिश भारत और अफगानिस्तान के शासक अब्दुर रहमान खान के बीच हुए एक समझौते के तहत सर मॉर्टिमर डूरंड ने इसे निर्धारित किया था।