डीएससी ए22, पांच-पोत डाइविंग सपोर्ट क्राफ्ट परियोजना का तीसरा पोत, कोलकाता में लॉन्च हुआ। इसे टिटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड ने रक्षा मंत्रालय के 2021 के अनुबंध के तहत बनाया है। ये पोत पनडुब्बी बचाव, रेस्क्यू, पानी के नीचे निरीक्षण और डाइवर ट्रेनिंग के लिए बनाए गए हैं। यह लॉन्चिंग आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशी नौसेना निर्माण में कोलकाता की बढ़ती भूमिका दर्शाती है।
This Question is Also Available in:
Englishಕನ್ನಡमराठी