Q. डांडिया निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित नृत्य रूप है? Answer:
गुजरात
Notes: डांडिया गुजरात में नवरात्रि की शामों में किया जाने वाला प्रमुख नृत्य है। यह गुजरात और राजस्थान का पारंपरिक लोक नृत्य है और होली के दृश्यों तथा वृंदावन में कृष्ण और राधा की लीला से जुड़ा हुआ है।