हाल ही में BCCI और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने घोषणा की कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ अब एंडरसन-टेंडुलकर ट्रॉफी के नाम से जानी जाएगी। यह सम्मान सचिन टेंडुलकर (२०० टेस्ट, २०१३ में संन्यास) और जेम्स एंडरसन (१८८ टेस्ट, जुलाई २०२४ में संन्यास) को दिया गया है। पहले यह सीरीज़ इंग्लैंड में पटौदी ट्रॉफी और भारत में एंथनी डी मेलो ट्रॉफी थी।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ