टिपुटिनी जैव विविधता स्टेशन की स्थापना 1995 में यूनिवर्सिटी सैन फ्रांसिस्को डी क्विटो ने बोस्टन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर की थी। यह इक्वाडोर के अमेज़न क्षेत्र में टिपुटिनी नदी के उत्तरी तट पर स्थित है और यासुनी बायोस्फीयर रिजर्व और यासुनी नेशनल पार्क का हिस्सा भी है। इस स्टेशन का उद्देश्य शिक्षा, अनुसंधान और इकोटूरिज्म के माध्यम से वर्षावन पारिस्थितिकी तंत्र की समझ को बढ़ावा देना है, जिससे एक अनछुए पर्यावरण का अनुभव प्राप्त हो सके।
This Question is Also Available in:
English