Q. झाड़ियाँ और छोटे पेड़ जिनकी जड़ें लंबी होती हैं और जिनमें नुकीले कांटे या काटे होते हैं, इस प्रकार के खुले बौने जंगल आमतौर पर निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में पाए जाते हैं? Answer:
पश्चिमी आंध्र प्रदेश
Notes: झाड़ियाँ और छोटे पेड़ जिनकी जड़ें लंबी होती हैं और जिनमें नुकीले कांटे या काटे होते हैं, इस प्रकार के खुले बौने जंगल उन क्षेत्रों में मिलते हैं जहां वर्षा 80 सेमी से कम होती है। ऐसे क्षेत्र राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और पश्चिमी आंध्र प्रदेश में पाए जाते हैं।