Q. जॉर्जिया की भूमि सीमा किस देश से लगती है? Answer:
अज़रबैजान
Notes: जॉर्जिया यूरोप और एशिया के संगम पर स्थित काकेशस क्षेत्र का देश है। यह पश्चिम में काला सागर, उत्तर में रूस, दक्षिण में तुर्की और आर्मेनिया तथा दक्षिण-पूर्व में अज़रबैजान से घिरा है। इसकी राजधानी और सबसे बड़ा शहर त्बिलिसी है। जॉर्जिया की मुद्रा लारी है।