जैव विविधता के अंतरराष्ट्रीय दिवस (IDB) को हर साल 22 मई को मनाया जाता है ताकि जैव विविधता की रक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाई जा सके और ठोस कदम उठाए जा सकें। वर्ष 2025 में इसका विषय है “प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास” जो जैव विविधता और सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) के बीच संबंध को दर्शाता है। यह विषय कुनमिंग-मॉन्ट्रियल वैश्विक जैव विविधता ढांचे (KMGBF) और हाल ही में अपनाए गए भविष्य के संधि-पत्र से भी जुड़ा है। IDB की शुरुआत 1993 में हुई थी और पहले इसे 29 दिसंबर को मनाया जाता था, जो जैव विविधता संधि के लागू होने की तारीख थी। वर्ष 2000 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस तिथि को बदलकर 22 मई कर दिया ताकि 1992 में नैरोबी में संधि को अपनाने की याद को चिह्नित किया जा सके।
This Question is Also Available in:
Englishमराठीಕನ್ನಡ